पौधागिरी केम्पेन के दौरान लगाए गए पौधे:

गुरुग्राम 


सतबीर भारद्वाज 


सरस्वती सीनियर सेकेण्डरी स्कूल टोडापुर के विद्यार्थिओं ने स्कूल व सड़क किनारे सेकंडों की संख्या मे पौधरोपण किया व देश मे हरियाली रखने क़ा सन्देश दिया ..इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मनीष भारद्वाज ने सरकार क़ा धन्यवाद किया जो इस स्कीम क़ो हर स्कूल तक पहुंचाया ज़ा रहा हैं जिससे आस पास क़ा वातावरण शुध्द हो ..मास्टर सुरेन्द्र ने बच्चो क़ो संदेश दिया के पेड लगाने के बाद हमे उनकी रक्षा व लालन पालन भी करना चाहिए ताकि वही पेड बड़े हो कर हमे अपनी छांव व फल दें सके ..जितने ज्यादा हम पेड लगाएंगे उतना ही हमारा वातवरण अच्छा होगा और हम शुध्द वायु प्राप्त कर सकेंगे ..सभी बच्चो ने प्रण लिया के हम हर महीने अपने आस पास की खूली जगह मे एक पेड लगा कर उसकी दिन प्रतिदिन सेवा करेंगे ...